राज्यपाल ने प्रो. नारायण लाल नड्डा को शतायु होने पर दीं शुभकामनाएं
शिमला, 03 जुलाई (हि.स.)। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने वीरवार को जिला बिलासपुर के विजयपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य, रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के आवास पर आयोजित पारिवारिक समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने प्रो. नारायण लाल नड्डा को
राज्यपाल ने प्रो. नारायण लाल नड्डा को शतायु होने पर दीं शुभकामनाएं


शिमला, 03 जुलाई (हि.स.)। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने वीरवार को जिला बिलासपुर के विजयपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य, रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के आवास पर आयोजित पारिवारिक समारोह में भाग लिया।

इस अवसर पर उन्होंने प्रो. नारायण लाल नड्डा को शतायु होने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु, स्वस्थ तथा सक्रिय जीवन की कामना की। इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी राज्यपाल के साथ उपस्थित थी।

राज्यपाल ने कहा कि प्रोफेसर नारायण लाल नड्डा का जीवन अनुभव, मूल्यों और संस्कारों की सजीव मिसाल है।

समारोह के दौरान राज्यपाल ने केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और उनके परिजनों से भी भेंट की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला