सौहार्द्रपूर्ण मोहर्रम मनाने को लेकर हुई बैठक
अररिया 03 जून(हि.स.)।फारबिसगंज के चौरा परवाहा स्थित मीर कचहरी इमामबाड़ा में गुरुवार को शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मोहर्रम पर्व मनाने को लेकर हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय की संयुक्त रूप से बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अरुण कुमार सिंह ने की।मोहर
अररिया फोटो:मीर कचहरी में मोहर्रम को लेकर दोनों समुदाय की बैठक


अररिया 03 जून(हि.स.)।फारबिसगंज के चौरा परवाहा स्थित मीर कचहरी इमामबाड़ा में गुरुवार को शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मोहर्रम पर्व मनाने को लेकर हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय की संयुक्त रूप से बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अरुण कुमार सिंह ने की।मोहर्रम सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर आपस में गहनतापूर्वक चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नेता विमल सिंह ने कहा कि सात मुहर्रम से लेकर कर्बला में पहलाम तक सभी एकजुट होकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम मनाएंगे।वहीं मुखिया रियाज आलम एवं पूर्व समिति मो. मिकाइल ने कहा कि युवाओं की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा रहेगी। बाहर से आए हुए जंगी अखाड़ा की संपूर्ण रूप से ख्याल रखेंगे।आने जाने वाले रास्ते को दुरुस्त कर उसे मोटरेबल बनाया जाएगा।वहीं मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष दिलशाद आलम एवं रमेश सिंह ने कहा कि सभी समुदाय के लोग दर्शन करने आते हैं,जो आपसी भाईचारे को दर्शाता है। वही आए हुए श्रद्धालुओं का विशेष ख्याल कमेटी के द्वारा रखा जाएगा।

मीर कचहरी के अध्यक्ष गुड्डू अली ने कहा यह एक ऐतिहासिक स्थान है। मीर कचहरी का लगभग तीन सौ वर्ष का पौराणिक इतिहास रहा है।सभी समुदाय लोग यहां दुआ के लिए आते हैं और सबों का ख्याल और सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन के द्वारा विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहेगी। कमेटी के द्वारा सीसीटीवी कैमरा ड्रोन कैमरा की व्यवस्था रखी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर