असम में गरीब परिवारों, बेरोजगारों और चाय बागान मजदूरों के लिए पांच नई योजनाएं होंगी लागू
उदालगुरी (असम), 3 जुलाई (हि.स.)। असम सरकार ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने के लिए पांच नई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की है। इन योजनाओं का लाभ बेरोजगार युवाओं, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं और चाय बागान श्रमिकों को मिलेगा। मुख्य
एचबीएस उदालगुरी में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा।


उदालगुरी (असम), 3 जुलाई (हि.स.)। असम सरकार ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने के लिए पांच नई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की है। इन योजनाओं का लाभ बेरोजगार युवाओं, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं और चाय बागान श्रमिकों को मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार को उदालगुरी आयुक्त कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी।

मुख्य योजनाओं में शामिल मुख्यमंत्री आत्मनिर्भर असम योजना के अंतर्गत, उदिलगुरी जिले के 2.5 लाख से अधिक बेरोजगार युवाओं को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करना है।

इसके साथ ही अरुणोदय योजना के तहत जिले के एक लाख परिवारों को हर महीने वित्तीय सहायता मिलेगी। वहीं, अगस्त में शुरू होने वाली मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता योजना से 1.07 लाख स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की राशि छोटे स्तर पर विकास कार्यों के लिए दी जाएगी।

राज्यभर के चाय बागान श्रमिकों के लिए एटि कोलि दूटी पात योजना के माध्यम से पांच-पांच हजार रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चार हजार नए राशन कार्ड वितरित किए जाएंगे, जिससे कि ज़रूरतमंदों को सस्ती दर पर खाद्य सामग्री और आवश्यक वस्तुएं मिल सकें।

मुख्यमंत्री का उदालगुरी दौरा बीटीआर क्षेत्र की व्यापक यात्रा का हिस्सा है। वह 4 जुलाई को तामुलपुर, 5 जुलाई को बाक्सा, 7 जुलाई को चिरांग और 8 जुलाई को कोकराझार में जिलाधिकारियों, विधायकों और बीटीसी कार्यकारी सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। इन बैठकों का उद्देश्य योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन की निगरानी करना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश