डॉ.वत्सला मिश्रा का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा : डॉ.वी.के. पांडेय
प्रयागराज, 03 जुलाई (हि.स.)। डॉ.वत्सला मिश्रा का 15 महीनों का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा। उनके नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें उनकी निर्णायक भूमिका रही। यह बात गुरुवार को मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ.वत्सला मिश्रा के विदाई समारोह का छाया चित्र


प्रयागराज, 03 जुलाई (हि.स.)। डॉ.वत्सला मिश्रा का 15 महीनों का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा। उनके नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें उनकी निर्णायक भूमिका रही। यह बात गुरुवार को मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रीतम दास मेहता प्रेक्षागृह में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए नव नियुक्त प्रधानाचार्य डॉ.वी.के.पांडेय ने कहा।

डॉ. पांडेय ने कहा कि स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय परिसर एवं मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में उन्हाेंने कई नई योजनाओं की शुरुआत एवं लोकार्पण कराया, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ। डॉ. वत्सला मिश्रा के लिए यह अनुभव इसलिए भी विशेष रहा क्योंकि उन्होंने इसी संस्थान से एमबीबीएस एवं एमडी की शिक्षा प्राप्त की थी और वर्षों बाद उसी संस्था का नेतृत्व करना उनके लिए गौरव का विषय रहा। अपने लगभग पांच दशक के चिकित्सा जीवन में उन्होंने शिक्षण, प्रशासन और सेवा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, उसे सदैव स्मरण किया जाएगा।

पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि डॉ. वत्सला मिश्रा का कार्यकाल केवल प्रशासनिक दृष्टिकोण से ही नहीं, बल्कि अकादमिक और मानवीय संवेदनाओं की दृष्टि से भी उल्लेखनीय रहा। उन्होंने जिस निष्ठा, धैर्य और समर्पण के साथ संस्था का संचालन किया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा है।

इस अवसर पर डॉ. वत्सला मिश्रा ने कहा कि यह संस्था मेरे लिए सिर्फ कार्यस्थल नहीं, बल्कि मेरा घर रही है। यहां से मेरी पढ़ाई शुरू हुई थी और यहीं से मेरी सेवा यात्रा भी। मुझे गर्व है कि मैं इस संस्थान की पहली महिला प्रधानाचार्य बनी और महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में अपनी भूमिका निभा सकी। यह सब मेरे सहयोगियों, शिक्षकों, छात्रों और पूरे स्टाफ के सहयोग के बिना संभव नहीं था। मैं सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं और प्रार्थना करती हूं कि यह संस्थान भविष्य में और ऊंचाइयां छुए।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिलीप चौरसिया ने किया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज एवं उससे संबद्ध स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक उप-प्रधानाचार्य डॉ. मोहित जैन, प्रमुख अधीक्षक डॉ. नीलम सिंह, सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. वैभव श्रीवास्तव, ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. सचिन जैन, डॉ. कचनार वर्मा, डॉ. बीनू, डॉ. कविता, डॉ. सुबिया अंसारी, डॉ. रीना, डॉ. संजय सिंह, डॉ. अभिनव अग्रवाल, डॉ. संतोष सिंह, डॉ. बादल, डॉ. निम, डॉ. अर्चना, डॉ. अमृता चौरसिया, डॉ. खुर्शीद, डॉ. वर्षा, डॉ. अनुभा, डॉ. सत्यदेव पाण्डेय, डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. राज कुमार, डॉ. एन. एन. गोपाल, डॉ. पूनम एवं श्याम सुंदर समेत विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, वरिष्ठ प्रोफेसर एवं चिकित्सक उपस्थित रहे। इस अवसर पर मैट्रन राजेश्वरी, छाया एवं नर्सिंग विभाग की अन्य वरिष्ठ कर्मियों ने भी डॉ. वत्सला को उनके सौम्य, सुलझे और प्रेरणादायक नेतृत्व के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल