सूरजपुर : जनपद सीईओ ने हायर सेकेंडरी स्कूल का किया निरीक्षण
बच्चों के प्रवेश एवं सामग्री वितरण व्यवस्था की ली जानकारी
जनपद सीईओ ने हायर सेकेंडरी स्कूल का किया निरीक्षण


सूरजपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार आज गुरूवार काे जनपद पंचायत ओड़गी अंतर्गत ग्राम पंचायत खोड स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल का जनपद सीईओ एवं तहसीलदार द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय में अब तक कुल 40 विद्यार्थियों का प्रवेश हो चुका है एवं प्रवेश की प्रक्रिया सतत् जारी है।

निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को विद्यार्थियों को समय पर पुस्तकें एवं यूनिफॉर्म वितरित किए जाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए, ताकि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में कोई व्यवधान न हो और वे नए सत्र की शुरुआत सुचारु रूप से कर सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय