Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। बस्तर गोंचा पर्व में रियासत कालीन परंपरानुसार राेजाना भगवान श्रीजगन्नाथ काे अमनिया भाेग अर्पण का निर्वहन 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के 100 से अधिक ग्रामाें में निवासरत सदस्याें के द्वारा किया जाता है।
रियासतकालीन परंपरानुसार आज गुरूवार काे बस्तर गोंचा पर्व के अमनिया भाेग के तय कार्यक्रम अनुसार गुनपुर- गुरिया, आलवाही, कावड़गांव, सुधापाल, भानपुरी- मुरकुची, करनदोला, चपका, फरसागुड़ा, आंबाबाल, चमिया, सोरगांव, कुम्हली, सोनारपाल के 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के सदस्याें द्वारा अमनिया भाेग का अर्पण कर हजाराे श्रद्धालुओं में अमनिया भाेग प्रसाद वितरण किया गया । प्रसाद वितरण के दाेरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव व उनके सुकमा जमींदार परिवार के सदस्यों ने भक्तों को प्रसाद वितरण कर स्वयं भी श्रीजगन्नाथ के भात का अमनिया भाेग प्रसाद ग्रहण किया । पूरे कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व उनके परिवारजन कार्यक्रम में शामिल रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने कहा कि प्रभु जगन्नाथ की कृपा से बस्तर सहित देश प्रदेश में सुख शांति और समृद्धि रहे, यही ईश्वर से कामना करते है।
सुकमा जमींदार परिवार के कुमार जयदेव ने बताया प्रतिवर्ष भगवान श्रीजगन्नाथ के अमनिया भाेग प्रसाद वितरण कार्यक्रम में उनकी छोटी सी सहभागिता होती है, प्रभु श्रीजगन्नाथ की कृपा है कि हम उनके निमित्त कुछ कर पा रहे हैं।
इस दौरान 360 आरण्यक ब्राह्मण समाज अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे, गोचा समिति के अध्यक्ष चिंतामणी पांडे, विद्याशरण तिवारी, रजनीश पानीग्राही, आयेंद्र सिंह, शशि भूषण रथ, राजेश श्रीवास्तव, हेमंत पांडे व समाज के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे