Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गंदेरबल, 3 जुलाई (हि.स.)। कृषि निदेशक कश्मीर सरताज अहमद शाह ने आज मॉडल फ्लोरीकल्चर सेंटर नुनार गंदरबल का दौरा किया जहां उन्होंने देहरादून के लिए सूखे लैवेंडर फ्लावर स्पाइक्स की पहली खेप को हरी झंडी दिखाई।
अधिकारियों से बातचीत करते हुए निदेशक ने लैवेंडर फसल के आर्थिक महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि यह दुनिया की सबसे अच्छी नकदी फसलों में से एक है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में लैवेंडर की गुणवत्ता वाली रोपण सामग्री की मांग बढ़ी है और प्रगतिशील कृषि उद्यमियों को इस सुगंधित फसल की ओर आकर्षित करने के प्रयास जारी हैं।
सरताज ने कहा कि लैवेंडर की फसल को व्यावसायिक आधार पर अधिक क्षेत्रों में बढ़ावा देने और शुरू करने के पीछे का विचार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में घाटी भर में बंजर भूमि को लैवेंडर की फसल के अंतर्गत लाया जाएगा।
कृषि पर्यटन के बारे में निदेशक ने बताया कि कृषि और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए तीन विभागीय फार्मों को पहले ही इस फसल के अंतर्गत लाया जा चुका है। इस अवसर पर पुष्प विकास अधिकारी वहीद उर रहमान, पुष्प विशेषज्ञ अब्बू हामिद शाह, फार्म मैनेजर एमएफसी नुनार के अलावा पुष्प विकास योजना के कर्मचारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह