देवास : शिक्षकों की ई अटेंडेंस पर रोक लगाने की मांग
इ अटेंडेंस का शिक्षक कर रहे हैं विरोध
देवास : शिक्षकों की ई अटेंडेंस पर रोक लगाने की मांग


देवास, 3 जुलाई (हि.स.)। मध्‍यप्रदेश में शिक्षक एप पर 1 जुलाई से जिले के शिक्षकों को ई- अटेंडेंस लगाना अनिवार्य किया गया है, हालांकि सॉप्‍टवेयर में तकनीकी गड़बड़ी आने से इस एप में अटेंडेंस नहीं लग पा रही है। वहीं देवास जिले के कन्नौद ब्लाक क्षेत्र के शिक्षकों द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा आरंभ की गई ई- अटेंडेंस पर रोक लगाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री एवं आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय के नाम का तहसीलदार अंजली गुप्ता को ज्ञापन सोपा। जिसमें बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में भीई- अटेंडेंसप्रारंभ करने का प्रयास किया गया था, परंतु यह व्यवस्था अव्यावहारिक एवं अमानवीय होकर शिक्षक समाज को जन सामान्य के बीच अच्छी छवि नहीं बनाती एवं शिक्षक जैसे पवित्र कार्य करने वालों के लिए अपमानजनक व्यवस्था है। यह व्यवस्था पूर्णता मोबाइल और मोबाइल के नेटवर्क पर आधारित है, जो स्कूलों में मोबाइल के उपयोग को बढ़ावा देता है मोबाइल फोन खराब होने या गुमने एवं घर पर भूल जाने से इस व्यवस्था से परेशानी होगी।

शिक्षक की भौतिक रूप से स्कूल में उपस्थिति रहेगी, परंतु मोबाइल के अभाव में वह अनुपस्थित माना जाएगा शिक्षक की निगरानी आवश्यक हो परंतु ऐसी हो कि मानवीय गरिमा का हास ना हो, अगर हम वास्तव में शिक्षा को प्रभावी बनाना चाहते हैं तो विश्वास और सम्मान का रिश्ता बनाए रखना होगा। उक्त अटेंडेंस जैसी अव्यवस्था को तत्काल बंद किया जाए ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्‍द्र राठी