डीसी बडगाम ने एचएडीपी के तहत 100 किसानों के लिए क्लस्टर-आधारित एक्सपोजर विजिट को हरी झंडी दिखाई
बडगाम, 3 जुलाई (हि.स.)। डिप्टी कमिश्नर बडगाम डॉ. बिलाल मोहिउद्दीन भट ने आज 100 प्रगतिशील किसानों और कृषि उद्यमियों के एक समूह को समग्र कृषि विकास कार्यक्रम (एचएडीपी) के तहत जम्मू-कश्मीर के विभिन्न कृषि संस्थानों में क्लस्टर-आधारित एक्सपोजर विजिट के ल
डीसी बडगाम ने एचएडीपी के तहत 100 किसानों के लिए क्लस्टर-आधारित एक्सपोजर विजिट को हरी झंडी दिखाई


बडगाम, 3 जुलाई (हि.स.)। डिप्टी कमिश्नर बडगाम डॉ. बिलाल मोहिउद्दीन भट ने आज 100 प्रगतिशील किसानों और कृषि उद्यमियों के एक समूह को समग्र कृषि विकास कार्यक्रम (एचएडीपी) के तहत जम्मू-कश्मीर के विभिन्न कृषि संस्थानों में क्लस्टर-आधारित एक्सपोजर विजिट के लिए रवाना किया।

एक्सपोजर विजिट का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों के बारे में प्रत्यक्ष ज्ञान और तकनीकी अंतर्दृष्टि प्रदान करना है जिसमें नवाचार, स्थिरता और उत्पादकता वृद्धि पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

टूर के दौरान भाग लेने वाले किसान केंद्रीय शीतोष्ण बागवानी संस्थान (सीआईटीएच), शुष्क भूमि कृषि अनुसंधान स्टेशन (डीएआरएस) रंगरेथ, एकीकृत मशरूम विकास केंद्र (आईएमडी) लाल मंडी, किचन गार्डन लाल मंडी, फ्लोरीकल्चर हॉट हाउस और श्रीनगर में लैवेंडर पार्क सहित कई प्रसिद्ध कृषि संस्थानों का दौरा करेंगे।

इस अवसर पर डीसी बडगाम ने जिले की अर्थव्यवस्था में कृषि की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया तथा किसान कल्याण और सतत कृषि विकास के लिए जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने भाग लेने वाले किसानों से इस एक्सपोजर विजिट का पूरा लाभ उठाने और अपने कृषि कार्यों में सर्वाेत्तम प्रथाओं को शामिल करने का आग्रह किया। डीसी ने कृषक समुदाय को उनके तकनीकी कौशल को उन्नत करने और अभिनव और बाजार उन्मुख पहलों के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाने में जिला प्रशासन के निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया।

उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन उत्पादकता बढ़ाने, कृषि-उद्यमिता को बढ़ावा देने और स्थानीय उपज के लिए बाजार संपर्क बढ़ाने के उद्देश्य से किसान-केंद्रित कार्यक्रमों को बढ़ावा देने में दृढ़ है। इसके अलावा मुख्य कृषि अधिकारी (सीएओ) बडगाम, सभी एसडीएओ और संबंधित अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह