Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भाेपाल, 3 जुलाई (हि.स.)। कारगिल युद्ध में देश के हित में अपने प्राणाें काे न्याेछावर करने वाले परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन मनाेज पाण्डेय का आज गुरुवार काे बलिदान दिवस है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने अमर शहीद कैप्टन मनाेज पाण्डेय काे विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए अपने संदेश में लिखा कारगिल युद्ध में मातृभूमि की रक्षा करते हुए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले, परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अदम्य साहस, अचूक रणकौशल और पराक्रम से आपने शत्रु सेना को परास्त किया और तिरंगे की शान को बनाए रखते हुए अपना जीवन समर्पित कर दिया। आपका जीवन सदैव युवाओं को राष्ट्र की सेवा की प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे