Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-अगले 24 घंटे बेहद संवेदनशील
रायपुर, 3 जुलाई (हि.स.)।छत्तीसगढ़ में रायपुर सहित लगातार कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए प्रदेश के कई इलाकों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। अगले 24 घंटे बेहद संवेदनशील माने जा रहे हैं, जिसके मद्देनजर मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, सरगुजा जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ मध्यम बारिश की संभावना है।
जबकि बीजापर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागाव, काकर, धमतरी, बालोद, राजनांदगाव, गरियाबंद, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, मुंगेली, सूरजपर, बलरामपुर, में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।मौसम विशेषज्ञों ने बिजली गिरने और कुछ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की भी आशंका जताई है। विशेष रूप से खेतों और खुले क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मानसून द्रोणिका बांग्लादेश, त्रिपुरा, मिजोरम होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर बढ़ रही है। पश्चिमी तट पर अपतटीय ट्रफ रेखा सक्रिय है। छत्तीसगढ़ के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। राजस्थान से उत्तर प्रदेश होते हुए बंगाल की खाड़ी तक ट्रफ लाइन मौजूद है।जिसकी वजह से अगले सप्ताह तक पूरे प्रदेश में सक्रिय मानसून की स्थिति बनी रहने की संभावना है। अब तक बलरामपुर जिले में सबसे ज्यादा 345.6 मिमी तथा बेमेतरा में सबसे कम 69.7 मिमी बारिश हुई है ,जबकि रायपुर जिले में अब तक 125.5 मिमी बारिश हुई है ।
पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय रहा। बिलासपुर और बस्तर संभाग के कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। बीती शाम माना एयरपोर्ट में 8.4 मिमी, बिलासपुर में 6.6मिमी,पेंड्रा रोड में 27.8,अंबिकापुर में 22.8,जगदलपुर में 1.6 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा