छत्तीसगढ़ में हितग्राहियाें काे अब 31 जुलाई तक मिलेगा चावल
रायपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ सरकार तीन महीने का चावल एक साथ बांट रही है। बुधवार की देर शाम को खाद्य आपूर्ति विभाग ने इसकी तारीख बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया है। विभाग ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु समस्त जिला कलेक्टर व प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़
खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जारी आदेश  पत्र


रायपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ सरकार तीन महीने का चावल एक साथ बांट रही है। बुधवार की देर शाम को खाद्य आपूर्ति विभाग ने इसकी

तारीख बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया है। विभाग ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु समस्त जिला कलेक्टर व प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन को निर्देशित किया गया है। ऐसे में अब हितग्राही 31 जुलाई तक राशन ले सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल