रिश्वत प्रकरण में विधायक पटेल सहित चार के खिलाफ आरोप पत्र पेश
जयपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्‍यूरो ने विधानसभा में लगाए गए प्रश्नों को वापस लेने के लिए रिश्वत मांगने के मामले में बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल सहित चार आरोपितों के खिलाफ एसीबी मामलों की विशेष कोर्ट में चालान पेश कर दिया। एसीबी ने चाला
कोर्ट


जयपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्‍यूरो ने विधानसभा में लगाए गए प्रश्नों को वापस लेने के लिए रिश्वत मांगने के मामले में बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल सहित चार आरोपितों के खिलाफ एसीबी मामलों की विशेष कोर्ट में चालान पेश कर दिया। एसीबी ने चालान में एमएलए पर लोक सेवक होते हुए भी पद के दुरुपयोग करने और अनुचित लाभ लेने पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित बीएनएस की धाराओं में आरोप लगाया है। इसके अलावा आरोप पत्र में एमएलए के चचेरे भाई विजय कुमार पटेल, लक्ष्मण सिंह मीणा व जगराम मीणा को भी आरोपी बनाया गया है। जबकि विधायक के फरार चल रहे पीए रोहित व दो अन्य के खिलाफ अनुसंधान लंबित रखा है।

विशेष लोक अभियोजक शालिनी गौतम के जरिए पेश आरोप पत्र में एसीबी ने कहा कि अनुसंधान से स्पष्ट है कि आरोपित एमएलए ने करौली जिले स्थित खानों के सही नहीं चलने के संबंध में विधानसभा में लगाए गए प्रश्नों को डिलीट करने के लिए 2.50 करोड रुपये की रिश्वत मांगी थी और पहली किस्त 20 लाख रुपये दलालों के जरिए ली। गौरतलब है कि परिवादी रविन्द्र कुमार व उसके भाई सुमंत ने 4 अप्रैल 2025 को एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें कहा था कि एमएलए पटेल विधानसभा में प्रश्न लगाकर उन्हें डरा धमका कर पैसों की डिमांड कर उन्हें परेशान कर रहा है। उसने उनकी खानों पर नियमानुसार खनन कार्य नहीं करने का आरोप व प्रश्न लगाया है। जबकि वे नियमानुसार खनन का काम कर रहे हैं। वह प्रश्न हटाने की एवज में रिश्वत मांग रहे हैं। इसलिए मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाए। एसीबी ने रिश्वत मांगने का सत्यापन कर मामले में ट्रेप की कार्रवाई की। वहीं एसीबी ने एमएलए जयकृष्ण व विजय पटेल को 4 मई और लक्ष्मण व जगराम को 5 मई को गिरफ्तार किया था। वहीं एमएलए का पीए फरार हो गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारीक