जेएनवीयू महिला अध्ययन केंद्र में प्रमाण पत्र प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
जोधपुर, 03 जुलाई (हि.स.)। जेएनवीयू के महिला अध्ययन केंद्र द्वारा सर्टिफिकेट कोर्स और पीजी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। केंद्र की निदेशक डॉ. विजयश्री ने बताया कि दोनों पाठ्यक्रम की अवधि एक वर्ष है जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुस
jodhpur


जोधपुर, 03 जुलाई (हि.स.)। जेएनवीयू के महिला अध्ययन केंद्र द्वारा सर्टिफिकेट कोर्स और पीजी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया जारी है।

केंद्र की निदेशक डॉ. विजयश्री ने बताया कि दोनों पाठ्यक्रम की अवधि एक वर्ष है जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार सेमेस्टर आधारित है। प्रत्येक सेमेस्टर में विद्यार्थी को 20 क्रेडिट अंक मिलेंगे। सर्टिफिकेट कोर्स वूमेन, जेंडर जस्टिस एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट विषयधारित तथा पीजी डिप्लोमा इन जेंडर स्टडीज का उद्देश्य विद्यार्थियों को लैंगिक न्याय, नारीवाद, जेंडर, मानवाधिकार, सतत विकास, महिला सशक्तिकरण और भारतीय संविधान, महिला और अपराध से संबंधित विभिन्न कानूनो से विद्यार्थियों को अवगत कराना है।

सर्टिफिकेट कोर्स में शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा डिप्लोमा कोर्स में स्नातक उपाधिधारी विद्यार्थी प्रवेश ले सकता है। प्रत्येक पाठ्यक्रम में पाठ्यक्रम में 60 सीट उपलब्ध है। इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते है। महिला अध्धयन केंद्र प्रभारी डॉ विजय श्री ने बताया कि इन प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम के अलावा विभिन्न प्रकार की अन्य गतिविधियां जैसे सेमिनार, कॉन्फ्रेंस, वर्कशॉप, प्रशिक्षण शिविर और व्याख्यान का आयोजन भी केंद्र द्वारा समय-समय पर करवाया जाता है जिससे समाज में लैंगिक न्याय की अवधारणा स्थापित हो।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश