मुख्यमंत्री का पांच दिवसीय बीटीआर दौरा शुरू
उदालगुड़ी (असम), 3 जुलाई (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार से बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) के पांच जिलों के पांच-दिवसीय दौरे की शुरुआत कर दी है। मुख्यमंत्री ने अपने दौरे की शुरुआत उदालगुड़ी से की जहां उन्होंने सबसे पहले
मुख्यमंत्री का पांच दिवसीय बीटीआर दौरा शुरू


उदालगुड़ी (असम), 3 जुलाई (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार से बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) के पांच जिलों के पांच-दिवसीय दौरे की शुरुआत कर दी है। मुख्यमंत्री ने अपने दौरे की शुरुआत उदालगुड़ी से की जहां उन्होंने सबसे पहले जिला आयुक्त कार्यालय पहुंचकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में उन्होंने जिले की प्रशासनिक तैयारियों, विकास कार्यों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री का यह दौरा बीटीआर के सभी पांच जिलों को कवर करेगा और इस दौरान वे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के साथ ही कई जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।

जिला आयुक्त कार्यालय में बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की कांग्रेस सरकार बोडोलैंड में नहीं आती थी और बोडोलैंड की परिषदीय सरकार दिसपुर में नहीं जाती थी। आपस में समझौता था। लेकिन उनके सरकार के मंत्री और स्वयं वे (मुख्यमंत्री) हमेशा ही बोडोलैंड में आते हैं। उन्होंने कहा कि बोडोलैंड के लोगों ने उन्हें वोट देकर अपना नमक खिलाया है उसी नमक का फर्ज अदा करने के लिए वे बार-बार बोडोलैंड में आते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बोडोलैंड में शांति, एकता और विकास उनकी प्राथमिकता है। इन सबके लिए उनकी सरकार अथक परिश्रम कर रही है। बीटीआर चुनाव से संबंधित एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के लिए कोई भी चुनाव सेमीफाइनल नहीं होता है। हर चुनाव को पार्टी के नेता फाइनल ही समझते हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के अन्य कई सवालों के भी जवाब दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश