एनडीआरएफ के साथ सनबीम के बच्चों ने लगाए पौधे
बलिया, 3 जुलाई (हि.स.)। बलिया स्थित सनबीम स्कूल में गुरुवार को बच्चों और एनडीआरएफ की टीम ने वृक्षारोपण किया। इस दौरान एनडीआरएफ के सदस्यों ने विद्यार्थियों को वृक्षों के महत्व और उनके पर्यावरणीय लाभों के बारे में समझाया। विद्यालय के निदेशक डॉ. कुंवर
वृक्षारोपण करते सनबीम के बच्चे


बलिया, 3 जुलाई (हि.स.)। बलिया स्थित सनबीम स्कूल में गुरुवार को बच्चों और एनडीआरएफ की टीम ने वृक्षारोपण किया। इस दौरान एनडीआरएफ के सदस्यों ने विद्यार्थियों को वृक्षों के महत्व और उनके पर्यावरणीय लाभों के बारे में समझाया।

विद्यालय के निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और हरा-भरा भविष्य सुनिश्चित करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। यह अभियान विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने में सहायक होगा।

प्रधानाचार्या डॉ. अर्पिता सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि हमें खुशी है कि हमारे विद्यार्थी इस महत्वपूर्ण कार्य में भाग ले रहे हैं। एनडीआरएफ के साथ मिलकर यह अभियान बच्चों को न केवल पर्यावरण संरक्षण का महत्व सिखाएगा, बल्कि उन्हें समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का भी बोध कराएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी