बीटीआर के निवासी अब खुद को मान रहे हैं प्रथम श्रेणी नागरिक : मुख्यमंत्री सरमा
गुवाहाटी, 3 जुलाई (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान जो बोडोलैंड टेरिटोरियल रिजन (बीटीआरी) के नागरिक असम में अपने भविष्य को लेकर असमंजस में थे, वे अब खुद को प्रथम श्रेणी के नागरिक के रूप में देख पा
बीटीआर के निवासी अब खुद को मान रहे हैं प्रथम श्रेणी नागरिक : मुख्यमंत्री सरमा


गुवाहाटी, 3 जुलाई (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान जो बोडोलैंड टेरिटोरियल रिजन (बीटीआरी) के नागरिक असम में अपने भविष्य को लेकर असमंजस में थे, वे अब खुद को प्रथम श्रेणी के नागरिक के रूप में देख पा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के समय में संदेह और असुरक्षा की स्थिति में जीने वाले बीटीआर के निवासियों को आज हम ऐसा वातावरण दे रहे हैं, जिसमें वे खुद को समाज की मुख्यधारा का हिस्सा और प्रथम श्रेणी के नागरिक के रूप में पहचान रहे हैं।

यह बयान उन्होंने गुरुवार को बीटीआर क्षेत्र में विकास परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश