Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। विधानसभा क्षेत्र में दरभा विकासखण्ड में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव व चित्रकाेट विधायक विनायक गोयल ने ग्राम चिंगपाल में लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। जिसमें मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना, बस्तर विकास प्राधिकरण के तहत ग्राम चिंगपाल में मा.शा. मांझीगुड़ा में साइकिल स्टैंड निर्माण लागत 10.50 लाख, ग्राम लेण्ड्रा में सीसी सडक लागत 7.80 लाख, वहीं व्यवसायिक परिसर निर्माण लागत 15 लाख रुपये, ग्राम ककनार में सांस्कृतिक भवन निर्माण लागत 5 लाख, सीसी सडक निर्माण लागत 5.20 लाख रूपये, कोयनार में सीसी सडक निर्माण 5.20 लाख रूपये, ग्राम कोटमसर में प्रतिक्षा शेड निर्माण लागत 12.77 लाख, ग्राम कान्दानार सीसी सडक निर्माण लागत 2.70 लाख, ग्राम छिन्दपुर प्राथमिक शाला नवीन भवन निर्माण लागत 20.30 लाख, ग्राम सेड़वा में सीसी सडक निर्माण लागत आठ लाख रूपये विभिन्न विकास कार्यों का कुल लागत 92.37 लाख रूपये का भूमिपूजन किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने कहा कि जनता के मांग के अनुरूप हर क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं। प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे हमारा दायित्व है। शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले हमारा लक्ष्य है। आज सीसी सड़क निर्माण, व्यवसायिक परिसर, साइकिल स्टैंड, प्रेक्षा भवन, नवीन शाला भवन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। जनता को मूलभूत सुविधा सड़क, नाली, पेयजल, शिक्षा, विधुत व अन्य सुविधाओं को पूरा करने का कार्य कर रहे हैं। क्षेत्र में लोगों की वर्षो पुरानी मांग पूरी हो रही है ।
विधायक विनायक गोयल ने कहा कि आज दरभा क्षेत्र में लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया । हमारे सरकार के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं।
इस दौरान विधाशरण तिवारी, जनपद अध्यक्ष मानकदई कश्यप, उपाध्यक्ष हरिप्रसाद , जिला पंचायत सदस्य संपत्ति नाग, जनपद सदस्य गागराराम,जयमनी, मंडल अध्यक्ष देवी प्रसाद बेंजाम संरपंच जयराम बधेल, सूबेदार बधेल, संतोष बधेल, फूलसिंह सेठिया, अंनत राम, महेन्द्र बधेल,जनपद सीईओ वीरेन्द्र बहादुर , डीईओ बलिराम बधेल, बीईओ जगदीश पात्र एवं क्षेत्र के जनमानस उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे