Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 03 जुलाई (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय एवं सभाग के जोधपुर, फलोदी पाली, जालोर, बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर जिलों के सबद्ध सभी महाविद्यालयों के लिए बीएड के विभिन्न पाठ्यक्रम और फार्मेसी की परीक्षाएं 16 जुलाई से शुरू हो रही है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो ज्ञानसिंह शेखावत ने बताया कि सत्र 2024-25 बीए-बीएससी बीएड प्रथम वर्ष व तृतीय वर्ष, एमएड द्वितीय वर्ष, डी.फार्मा प्रथम वर्ष, बी. फार्मा सप्तम सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 जुलाई से शुरू होगी। बीए-बीएससी बीएड द्वितीय वर्ष, एमएड प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 17 जुलाई से आरंभ होगी। प्रवेश पत्र नियत समय पर ऑनलाइन जारी कर दिए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश