Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अयोध्या, 3 जुलाई (हि.स.)।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अवैध खनन के खिलाफ लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी क्रम में अयोध्या जनपद में खनन विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला खनन विभाग के अधिकारी आशीष द्विवेदी ने बताया है कि 1 अप्रैल से 30 मई के बीच अवैध खनन में संलिप्त 44 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कुल 39.44 लाख रुपये की वसूली की गई है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य न केवल अवैध खनन पर नियंत्रण पाना है, बल्कि राजस्व की हानि को रोकते हुए पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा देना है।
जिला खनन अधिकारी आशीष द्विवेदी के अनुसार, खनन विभाग की टीम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण और छापेमारी की कार्रवाई की गई। इस दौरान जिन वाहनों को अवैध रूप से खनन सामग्री परिवहन करते पाया गया, उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई और नियमानुसार जुर्माना वसूला गया।
छापेमारी में ड्रोन सर्वे का भी लिया जा रहा सहारा
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश हैं कि प्रदेश में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शासन स्तर से लगातार निगरानी और सख्ती का निर्देश दिया गया है, जिसे स्थानीय स्तर पर गंभीरता से अमल में लाया जा रहा है। खनन अधिकारी ने आगे बताया कि विभाग की निगरानी टीम को सक्रिय किया गया है, और तकनीकी संसाधनों जैसे जीपीएस ट्रैकिंग और ड्रोन सर्वे का भी सहारा लिया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को तत्काल पकड़ा जा सके।
आगे भी जारी रहेगा अभियान
इस कार्रवाई के जरिए यह स्पष्ट संदेश गया है कि खनन माफियाओं और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सरकार अब किसी भी प्रकार की ढील नहीं दे रही है। आने वाले दिनों में भी यह अभियान और अधिक प्रभावशाली ढंग से जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय