Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 3 जुलाई (हि.स.)। उच्च शिक्षा में अध्ययनरत दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित एवं अस्थिबाधित संस्थागत छात्रो को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शासन ने 30 सितम्बर तक आवेदन मांगा है। यह जानकारी गुरुवार को प्रभारी अधीक्षक राजकीय दृष्टिबाधित छात्रावास दिनेश कुमार मिश्रा ने दी है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश
शासन के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित उच्च शिक्षा में अध्ययनरत दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित एवं अस्थिबाधित दिव्यांगजनों को आवासीय सुविधा के लिए राजकीय दृष्टिबाधित छात्रावास, सी.पी.आई. कैम्पस, स्वरूपरानी चिकित्सालय के पास, प्रयागराज में प्रवेश के लिए 30 सितम्बर तक आवेदन पत्र मांगा हैं। प्रवेश आवेदन पत्र निःशुल्क किसी भी कार्यालय कार्य दिवस में उपरोक्त विधा के दिव्यांगजनों द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र, शैक्षिक संस्थान की प्रवेश शुल्क रसीद की छायाप्रति उपलब्ध करानें पर निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है।
प्रवेश छात्रों को मेरिट एवं उनकी दिव्यांगता की प्रतिशत के आधार पर दिया जायेगा। यह प्रवेश एक शैक्षिक सत्र अथवा आगामी 30 जून 2026 तक के लिये किया जायेगा।
छात्र जाने कौन-कौन से देने होंगे प्रमाणपत्र
उन्होंने बताया कि प्रवेश के समय दिव्यांग प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, जिस संस्था में अध्ययनरत है वहां की फीस रसीद की छायाप्रति तथा तीन फोटो, राजकीय चिकित्सालय का स्वस्थता प्रमाण पत्र एवं जिस संस्था में छात्र संस्थागत रूप से अध्ययनरत हैं वहां के संस्थाध्यक्ष अथवा सक्षम प्राधिकारी की संस्तुति आवश्यक है। छात्रों को प्रत्येक माह निर्धारित शुल्क एवं छात्रावास के मेस का शुल्क माह की प्रथम तिथि को जमा करना अनिवार्य होगा। छात्रावास के शुल्क आदि का विवरण निम्न है, जिसमें अनुसचित जाति व जनजाति के लिए प्रवेश शुल्क (एक बार) 200 रूपए तथा अन्य वर्ग एवं श्रेणी के लिए
300.00 है। सभी श्रेणी के लिए काशन मनी (एक बार) 200.00 रुपए सभी श्रेणी के लिए कक्ष का किराया (प्रति माह) 50.00 रुपए एवं सभी श्रेणी के लिए विद्युत व्यय (प्रति माह) 50.00 रुपए होगा। सभी छात्रों को छात्रावास में भोजन करना अनिवार्य होगा। भोजन छात्रों की मेस समिति एवं अनुबंधित कान्टेक्टर द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। कान्टेक्टर द्वारा निर्धारित डाइट (प्रति माह की दर से) की धनराशि का छात्र द्वारा व्यय एवं वहन करना होगा। छात्रावास के अन्य नियमों की जानकारी कार्यालय कार्य दिवस में छात्रावास से प्राप्त की जा सकती है।
संस्थागत रूप से उपरोक्त विधा में जो भी उच्च शिक्षा में अध्ययनरत दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित एवं अस्थिबाधित छात्र प्रवेश हेतु इच्छुक हो, वह अपना पंजीकरण आवश्यक अभिलेख के साथ कार्यालय कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक उपस्थित होकर करा सकते है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल