Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखीमपुर (असम), 3 जुलाई (हि.स.)। असम के लखीमपुर ज़िले में गुरुवार को चले एक बड़े अतिक्रमण हटाओ अभियान में प्रशासन ने लगभग 78 एकड़ भूमि (235 बीघा) खाली कराई, जिससे 218 परिवार प्रभावित हुए हैं।
जिला आयुक्त प्रणबजीत काकोती के अनुसार, यह अभियान सुबह से चार अलग-अलग स्थानों पर चलाया गया, जिसमें देबेरा डोलोनी, सिरिंगसुक, धाकुआखोनिया और रांग छली शामिल हैं। इनमें से तीन विलेज ग्रेजिंग रिजर्व क्षेत्र हैं।
उपायुक्त ने कहा, “हमने 29 जून को सभी परिवारों को नोटिस जारी कर दस्तावेज़ दिखाने को कहा था। किसी के पास वैध कागज़ात नहीं थे, इसलिए प्रशासन ने तय कानूनी प्रक्रिया के तहत यह कार्रवाई की।” उन्होंने कहा कि करीब 400 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ प्रशासन ने 21 बुलडोज़र और खुदाई मशीनों की मदद से जमीन खाली कराई। अभियान शांतिपूर्वक चल रहा है।
प्रभावित 218 परिवारों में से 25 स्थानीय आदिवासी समुदाय से हैं, जबकि बाकी बांग्लाभाषी मुस्लिम हैं। प्रशासन ने इन 25 परिवारों को किसी अन्य स्थान पर बसाने की योजना बनाई है।
उल्लेखनीय यह है कि 18 जून को ढकुवाखाना में एक नामघर से लगभग 30 मीटर की दूरी पर तीन गायों के संदिग्ध हिस्से मिलने के बाद सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था। यह वही इलाका है, जहां से अतिक्रमण हटाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश