Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहरसा, 3 जुलाई (हि.स.)। सहरसा- मानसी रेलखंड पर पैसेंजर गाड़ी से सहरसा-सोनबरसा कचहरी स्टेशन के बीच गुरुवार को ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जाता है कि बलुवाहा फाटक एवं बिशनपुर रेलवे ढाला से उत्तर पिलर नंबर 34/8 एवं 34/7 के बीच एक अज्ञात 50 वर्षीय व्यक्ति की पैसेंजर गाड़ी से कट कर माैत हो गई,जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
घटनास्थल पर आरपीएफ हवलदार, सोनबरसा कचहरी पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई। आरपीएफ ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।साथ ही शिनाख्त नही होने पर शव की फोटोग्राफी कराकर अंतिम संस्कार किया जाएगा।जिसकी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार