Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 3 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में गुरुवार को आग लग गई। फिलहाल, इस घटना में किसी के हताहत हाेने की सूचना नहीं है।
इस संबंध में
एम्स की प्रवक्ता प्रोफेसर रीमा दादा ने बताया कि जय प्रकाश नारायण अपैक्स ट्रॉमा सेंटर (जेपीएनएटीसी) में कोई आग नहीं लगी। यह आग जेपीएनएटीसी परिसर स्थित एनडीएमसी के बिजली के ट्रांसफॉर्मर में लगी थी जिस पर काबू पा लिया गया है।
उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, ना ही कोई भौतिक नुकसान हुआ है। साथ ही, संस्थान के संचालन में भी कोई व्यवधान नहीं हुआ। ट्रॉमा केंद्र में सभी कार्य सामान्य रूप से चल रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी