Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
समीक्षा बैठक में प्रबंध निदेशक ने राजस्व वसूली बढ़ाने के दिए निर्देशहमीरपुर 3 जुलाई (हि.स.)। द.वि.वि.नि.लिमिटेड आगरा के प्रबंध निदेशक नितीश कुमार ने गुरुवार को यहां विद्युत विभाग की बिजनेस प्लान और अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए एसडीओ को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने दो विद्युत वितरण खंड के दो एसडीओ को चार्जशीट दिए जाने के निर्देश देते कहा कि प्रस्तावित योजनाओं के कार्य समय सीमा में कंपलीट कराए जाए।
द.वि.वि.नि.लिमिटेड आगरा के प्रबंध निदेशक नितीश कुमार पहली बार बिजली विभाग की योजनाओं और राजस्व वसूली की समीक्षा करने आए थे। कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रबंध निदेशक ने हमीरपुर शहर की बिजली सप्लाई एक सौ बत्तीस केवीए पतारा से बहुत ही कराए जाने पर जिलाधिकारी घनश्याम मीना की सराहना करते हुए कहा कि उनके निर्देशन में यह कार्य बहुत ही शार्ट टाइम में किया गया है। उन्होंने अफसरों व कर्मिय़ों को अच्छे से कार्य़ करने के निर्देश दिए। कहा कि समय से वसूली कराई जाए। वहीं कड़ी हिदायद देते कहा कि जनता की समस्याओं का समय से समाधान कराया जाए लेकिन किसी भी उपभोक्ता को परेशान करने की शिकाय़तें संज्ञान मे आई तो दोषी अधिकारी और कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रबंध निदेशक ने समीक्षा में थू रेट कम पाए जाने पर यहां के दो एसडीओ (उपखंड अधिकारी) को चार्जशीट दिए जाने के सीधे निर्देश दिए है। समीक्षा बैठक में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने प्रबंध निदेशक को कल्पवृक्ष की तस्वीर देकर सम्मानित किया। इससे पहले प्रबंध निदेशक ने विद्युत विभाग के वर्कशाप व स्टोर का निरीक्षण कर ट्रांसफार्मरों का जायजा लिय़ा। समीक्षा बैठक में विधायक राठ मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अशोक तिवारी, मुख्य अभियंता बांदा राजेश कुमार, अधीक्षण अभियंता व अधिशाषी अभियंता हमीरपुर लेखराज सिंह व अन्य अभियंता व कर्मचारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा