कोरबा : आम आदमी पार्टी ने बिजली दर वृद्धि के खिलाफ ज्ञापन सौंपा, आंदोलन की चेतावनी
कोरबा, 3 जुलाई (हि.स.)। आम आदमी पार्टी कोरबा के द्वारा बिजली घर में बढ़ोतरी को लेकर आज गुरुवार को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस विरोध प्रदर्शन में रैली के माध्यम से आम आदमी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता पदाधिकारी निहारिका सुभाष चौक से कलेक्ट पहुंचे। छत्तीसगढ़
कोरबा : आम आदमी पार्टी ने बिजली दर वृद्धि के खिलाफ ज्ञापन सौंपा, आंदोलन की चेतावनी


कोरबा, 3 जुलाई (हि.स.)। आम आदमी पार्टी कोरबा के द्वारा बिजली घर में बढ़ोतरी को लेकर आज गुरुवार को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस विरोध प्रदर्शन में रैली के माध्यम से आम आदमी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता पदाधिकारी निहारिका सुभाष चौक से कलेक्ट पहुंचे।

छत्तीसगढ़ राज्य में जुलाई महीने से बिजली की दरों में प्रति यूनिट लगभग 20 पैसे की वृद्धि जुलाई, 2025 से छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित है। उक्त बढ़ी हुई दरों से प्रदेश के गरीब तबके और आम जनता को स्वाभावतः परेशानी निश्चित है।

नई दरों में वृद्धि का कारण छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सरकार को प्रस्तुत किए गए लगभग 4,550 करोड़ के घाटे को इंगित किया जा रहा है, जिसके लिए नए टैरिफ की जरूरत मानी जा रही है। विदित हो कि छत्तीसगढ़ बिजली सरप्लस राज्य है, आम जनता को सस्ती बिजली मिलने के बनिष्पत बिजली महँगी करनी की योजना बनाई जा रही है।

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि सरकार को अपने खर्चो में कटौती करनी चाहिए, विद्युत की 4 कंपनियों की जगह है, अगर 1 कंपनी होती तो अतिरिक्त 3 कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारी के वेतन और खर्चो की बचत होती। आप विद्युत कंपनियों के खर्चे कम नहीं कर रहे जिसकी भरपाई छत्तीसगढ़ की जनता से बिजली दर में बढाकर की जा रही है।

आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार बढ़ी हुई बिजली दर को वापिस नहीं लेती है और ऐसे ही असमय बिजली कटौती करती रहेगी तो आने वाले समय में आम आदमी पार्टी आम जनता के लिए बड़ा आंदोलन करेगी।

इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री आनंद सिंह, लोकसभा अध्यक्ष प्रतिमा सिन्हा, सचिव शत्रुघन साहू, लोकसभा उपाध्यक्ष भूषण कुर्रे, जिला अध्यक्ष (शहर) संतोष यादव, जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) जग़लाल राठिया जिला सचिव (ग्रामीण) संतोष कुमार गबेल, कोषाध्यक्ष सोमराज, यूथ विंग जिला अध्यक्ष आजाद बॉक्स, करतला तहसील अध्यक्ष गुरुवार सिंह बघेल, तहसील सचिव हरदेव सिंह, जिला सोशल मीडिया प्रभारी नियाज खान, धर्मदास गांधी, सत्येंद्र यादव, कन्हैया राठौर, प्यारेलाल राठिया, भरोसा राठिया, सुंदरलाल राठिया, योगेश राठिया, वामन वाकोडकर महिला विंग जिला उपाध्यक्ष कौशल्या नगे, नवधा बाई कंवर, गंगोत्री केवट, फिरतीन बाई कवर, आदि लोग बड़ी संख्या मे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी