एडीसी भद्रवाह ने कैलाश यात्रा 2025 से पहले बैठक बुलाई
भद्रवाह, 3 जुलाई (हि.स.)। अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) भद्रवाह सुनील कुमार भूत्याल ने आगामी कैलाश यात्रा-2025 के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को संबोधित करने के लिए एडीसी कार्यालय कक्ष भद्रवाह में एक बैठक बुलाई। बैठक में तहसीलदार भद्रवाह/भल्ला, एसडीपीओ भद्रवा
एडीसी भद्रवाह ने कैलाश यात्रा 2025 से पहले बैठक बुलाई


भद्रवाह, 3 जुलाई (हि.स.)। अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) भद्रवाह सुनील कुमार भूत्याल ने आगामी कैलाश यात्रा-2025 के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को संबोधित करने के लिए एडीसी कार्यालय कक्ष भद्रवाह में एक बैठक बुलाई।

बैठक में तहसीलदार भद्रवाह/भल्ला, एसडीपीओ भद्रवाह, बीडीओ भद्रवाह/भल्ला, बीएमओ भद्रवाह, अध्यक्ष सनातन धर्म, कैलाश सेवा संघ ट्रस्ट, कुमार लंगर गंथक रामटुंड, चोबिया लंगर, हयान ऋषि दल और अन्य लोग शामिल हुए।

बैठक के दौरान, एडीसी भद्रवाह ने यात्रा के दौरान स्वच्छता और पर्यावरणीय स्थिरता बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सभी हितधारकों से लंगर स्थलों और यात्रा स्थलों को प्लास्टिक कचरे से मुक्त रखने का आग्रह किया। इसे सुनिश्चित करने के लिए वन विभाग, बीडीओ, ईओ एमसी भद्रवाह, लंगर समितियों और सनातन धर्म सभा भद्रवाह के बीच समन्वय स्थापित किया गया है, ताकि यात्रा के पहले, यात्रा के दौरान और यात्रा के समापन के बाद प्लास्टिक कचरे को एकत्रित करके उसका उचित निपटान किया जा सके।

कैलाश कुंड से हयान तक जलापूर्ति योजनाओं की मरम्मत, शिविर स्थलों पर पानी के नल और जल शिविर की स्थापना और विभिन्न स्थानों पर जलाऊ लकड़ी के लिए निविदा प्रक्रिया, जेपीडीसीएल द्वारा कैलाश कुंड में क्षतिग्रस्त खंभों, बिजली के तारों और डीजी सेटों की मरम्मत और रखरखाव कार्य सहित कई निर्देश जारी किए गए।

इसके अलावा बीएमओ ऑक्सीजन सिलेंडर से लैस डॉक्टरों के साथ दो स्थिर चिकित्सा दल और केलार की ओर से यात्रा के साथ एक मोबाइल चिकित्सा दल उपलब्ध कराएगा। यात्रा प्रतिभागियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एसडीपीओ भद्रवाह को कैलाश कुंड और हयान में सुरक्षा बल की व्यवस्था करने का काम सौंपा गया है। इसके अलावा बीएमओ ऑक्सीजन सिलेंडर से लैस डॉक्टरों के साथ दो स्थिर चिकित्सा दल और केलार की ओर से यात्रा के साथ जाने के लिए एक मोबाइल चिकित्सा दल उपलब्ध कराएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह