Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को दुर्ग और रायपुर में दो अलग-अलग मामलों में रिश्वत लेते आरोपिताें को गिरफ्तार किया। दुर्ग के बोरी तहसील कार्यालय के बाबू वीरेंद्र तुरकाने और रायपुर के अभनपुर के पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार दुर्ग निवासी झनेन्द्र कुमार ने शिकायत की थी कि उनकी टेकापारा में खरीदी गई जमीन के नामांतरण के लिए बाबू वीरेंद्र तुरकाने ने 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी। मोलभाव के बाद 17 हजार 500 रुपये में सौदा तय हुआ। गुरुवार को एसीबी ने ट्रैप लगाकर तुरकाने को रिश्वत लेते पकड़ लिया।
वहीं, रायपुर के जयवर्धन बघेल से गोतियाडीह में उनकी जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल ने 8,000 रुपये रिश्वत मांगे। 3 जुलाई को एसीबी ने ट्रैप आयोजित कर पुष्पेंद्र और उनके सहयोगी कोटवार गौतम कुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। दोनों मामलों में जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल