Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हजारीबाग, 3 जुलाई (हि.स.)। हजारीबाग पुलिस ने श्री ज्वेलर्स गोलीकांड में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की विशेष टीम ने उत्तम यादव गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये सभी किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे।
वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपितों से रोड मार्च कराया और उन्हें जेल भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपितों में शक्ति गिरी, मनीष यादव, मुकेश कुमार सोनी, राहुल कुमार वर्मा, शुभम अग्रवाल, गोलू कुमार, रवि रोशन कुमार, नितिन कुमार और बादल कुमार सिंह शामिल हैं।
शक्ति गिरी और मनीष यादव ने 22 जून को श्री ज्वेलर्स पर गोलीबारी की थी। पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों से दो पिस्टल (9 एमएम और 7.65 एमएम) बरामद की हैं। इनके पास से चार जिंदा गोलियां और केएफ आठ एमएम
की तीन जिंदा गोलियां मिली हैं। एक ग्रैंड विटारा कार, एक पल्सर बाइक और कई मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। गिरोह का मास्टरमाइंड उत्तम यादव अभी फरार है। एसपी अंजनी अंजन के अनुसार, उसकी गिरफ्तारी पुलिस की प्राथमिकता है। पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार