Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिवपुरी, 29 जुलाई (हि.स.)। शिवपुरी जिले में इस समय झमाझम बारिश का दौर जारी है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में जिले में निकली सिंध नदी में उफान आने के बाद कोलारस व बदरवास क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिले के कोलारस और बदरवास कई गांव भारी बारिश के कारण जलमग्न की स्थिति में देखे गए हैं। सिंध नदी में पानी बढ़ने के बाद इस नदी पर बने अटल सागर मणिखेड़ा डैम के पहले चार गेट, बाद में छह गेट और इसके बाद आठ गेट खोलकर 4500 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है।
रेस्क्यू अभियान चलाकर बचाई जान-
शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने बाले इम्लावदी गांव में पानी के तेज बहाव में फंसे ग्रामीण रामदयाल पाल उम्र 58 वर्ष का एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया। इसके अलावा रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सजाई गांव में पानी मे फंसे एक ही परिवार के तीन लोगों का एसडीआरएफ की टीम सफल रेस्क्यू कर उन्हें जलभराव वाले स्थान से बाहर निकाला। इस दौरान एसडीआरएफ टीम ने राघवेन्द्र केवट उम्र 32, प्रीति केवट उम्र 30, प्रियंका केवट उम्र 6 साल को निकाला।
हालात इतने बिगड़ गए कि रेस्क्यू ऑपरेशन तक की नौबत आई-
शिवपुरी जिले में 24 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं, सड़कें बंद हैं और हालात इतने बिगड़ गए कि रेस्क्यू ऑपरेशन तक की नौबत आ गई। मंगलवार को जिले के अलग-अलग हिस्सों में चार बड़ी घटनाएं सामने आईं, जिनमें कई लोगों की जान खतरे में पड़ गई। गनीमत रही कि समय पर एसडीईआरएफ की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया और हादसा टल गया।
लोडिंग वाहन तेज बहाव में बह गया-
कोलारस विधानसभा के पिछोर राई रोड पर मंगलवार को सुबह किलाऊनी गांव निवासी जयपाल धाकड़ का लोडिंग वाहन तेज बहाव में बह गया। वाहन में कद्दू भरे थे, जिसे वे ग्वालियर मंडी ले जा रहे थे। तेज बहाव के बावजूद ड्राइवर ने पुलिया पार करने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी फिसलकर पलट गई और उसमें भरे करीब 50 हजार रुपए के कद्दू पानी में बह गए। वाहन को भी काफी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि जयपाल और ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचा ली।
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता