राजगढ़ः नदियां उफान पर, मोहनपुरा डेम के खोले छह गेट, स्कूलों का अवकाश घोषित
मोहनपुरा डेम के खोले छह गेट, स्कूलों का अवकाश घोषित


राजगढ़, 29 जुलाई (हि.स.)। जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से अजनार, नेवज और गाडगंगा सहित अन्य नदियां उफान पर है, वहीं मोहनपुरा डेम का लगातार जलस्तर बढ़ रहा है, जिसके चलते मंगलवार शाम 17 में से डेम के छह गेट खोले गए। अतिवर्षा के दृष्टिगत कलेक्टर ने 30 जुलाई बुधवार को शासकीय- अशासकीय विधालय का अवकाश घोषित किया। मोहनपुरा बांध के छह गेट एक मीटर तक खोले गए है, जिससे 855.378 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।

अधिकारियों का कहना है कि बारिश का दौर जारी रहा तो डेम के और भी गेट खोले जा सकते है। बांध के गेट खुलने से नेवज नदी उफान पर आ गई है, प्रशासन ने डेम के गेट खोलने से पहले ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया साथ ही रहवासियों से नदी के किनारे न जाने की सलाह दी गई। जिले के ब्यावरा शहर में अभी तक सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है, पिछले तीन दिनों में ब्यावरा में 371 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दो गुनी बारिश हो चुकी है, 29 जुलाई तक 1546 एमएम बारिश दर्ज की गई। लगातार बारिश से शहर के बीचों- बीच निकली अजनार नदी उफान पर है,इसके चलते शहर के इंदौर नाका स्थित पुल,अस्पताल रोड़ पर बना पुल और राजगढ़ रोड़ पर स्थित पुल के उपर से पानी बह रहा है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने बेरीकेड्स लगाकर आवगमन बंद कर दिया है। कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा ने बारिश के दृष्टिगत 30 जुलाई बुधवार को जिले के शासकीय- अशासकीय विधालय सहित आंगनवाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है।

तेज बारिश के चलते शहर के कई क्षेत्रों व काॅलोनियों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अतिवर्षा के चलते नगर पालिका की टीमें सक्रीय हो गई है, बाढ़ की संभावना को देखते हुए नदी किनारे बसे लोगों को अलर्ट जारी किया है साथ ही पुल पर पानी होने की दशा में पार न करने की सलाह दी गई है। अजनार नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम अलर्ट मोड पर है। पुलिस प्रशासन द्वारा अजनार नदी के तीन पुलों पर पुलिस बल तैनात किया है साथ ही वाहनों की आवजाही प्रतिबंधित की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक