वर्षा के दौरान नागरिकों को असुविधा न हो, आपदा की सूचना पर तत्काल करें कार्यवाही : महापौर
महापौर मालती राय ने आपातकाल नियंत्रण कक्ष का किया औचक निरीक्षण


महापौर मालती राय ने आपातकाल नियंत्रण कक्ष का किया औचक निरीक्षण


- महापौर मालती राय ने आपातकाल नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण कर दिए निर्देश

भोपाल, 29 जुलाई (हि.स.) । महापौर मालती राय ने मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार हो रही वर्षा में जल ठहराव व अन्य किसी प्रकार की आपदा के समय शहर के नागरिकों को और अधिक त्वरित गति से राहत पहुंचाने व पानी आदि की निकासी सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत निगम के मुख्य आपातकाल नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण किया। उन्‍होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त सूचनाओं पर की जा रही कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त की। महापौर ने वर्षा के दौरान नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने देने और आपदा की सूचना पर और अधिक तीव्रता से कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जोन अध्यक्ष बृजुला सचान सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

महापौर मालती राय ने मंगलवार को यातायात पार्क स्थित निगम के मुख्य आपात नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण किया। महापौर राय ने राजधानी में हो रही अनवरत वर्षा के दौरान शहर भर से प्राप्त शिकायतों व सूचनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और कम्प्यूटर पर तथा शिकायत पंजी पर दर्ज सूचनाओं का अवलोकन किया। साथ ही आपात नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों व सूचनाओं पर की जाने वाली कार्यवाही की प्रक्रिया की भी जानकारी प्राप्त की। महापौर राय ने नागरिकों की शिकायतों पर की गई कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और शिकायतों के संबंध में मोबाईल एवं वॉयरलेस सेट के माध्यम से अधिकारियों से चर्चा भी की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

महापौर राय ने मुख्य आपात नियंत्रण कक्ष में उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया कि विगत दिनों से हो रही अनवरत वर्षा के दृष्टिगत सभी संसाधनों एवं अमले को चाकचैबंद रखते हुए और अधिक मुस्तैदी के साथ कार्य करें। महापौर राय ने निर्देशित किया कि नागरिकों से जैसे ही कोई सूचना प्राप्त होती है तत्काल संबंधितों को कार्यवाही के लिए सूचित करें और वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में भी लाए। महापौर राय ने निर्देशित किया कि शहर के नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होना चाहिए और आपात स्थिति में और अधिक त्वरित गति से नागरिकों को राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें। महापौर राय ने कहा कि आपात नियंत्रण कक्षों में तैनात अधिकारी-कर्मचारी मैदानी अमले ने बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करें और आपात स्थितियों से निपटने में किसी प्रकार का विलम्ब न किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत