Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 29 जुलाई (हि.स.)। तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने मंगलवार को कर्रा की अंचल अधिकारी वंदना भारती से की मुलाकात कर बारिश और जंगली हाथियों के जरिये तोड़े गये मकानों और फसलों की बर्बादी का मुआवजा शीघ्र दिलाने की मांग की। इसक पूर्व कोचे मुंडा ने क्षतिग्रस्त मकानों का जायजा लिया और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद का भरोस दिया। पूर्व विधायक ने अंचलाधिकारी सें मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का आग्रह किया। इसके साथ सड़क दुर्घटना में मारे गये दिवंगत हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष रामध्यान सिंह के स्वजनों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की। इस अवसर पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विनय गुप्ता, मधुसूदन साहू सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा