ग्राम सभा के माध्यम से विलेज डेवेलपमेंट प्लान तैयार करें अधिकारी: उपायुक्त
ग्राम सभा के माध्यम से विलेज डेवेलपमेंट प्लान तैयार करें अधिकारी: उपायुक्त


खूंटी, 29 जुलाई (हि.स.)। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में आदि कर्मयोगी योजना के क्रियान्वयन को लेकर बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी दीलिप कुमार, जनजातीय कार्य मंत्रालय की प्रतिनिधि सूची स्मिता सेनगुप्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन सिंह उपस्थित थी। बैठक में उपायुक्त ने निर्देशित किया कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जिला एवं प्रखंड स्तर पर मास्टर ट्रेनरों की सूची शीघ्र तैयार करें तथा योजना के प्रभावी संचालन कें लिए एनजीओ का चयन पूरी प्रक्रिया के तहत सुनिश्चित की जाए।

ग्राम सभा के माध्यम से विलेज डेवेलपमेंट प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने यह भी कहा कि योजना के प्रत्येक चरण में प्रशिक्षण और कार्यान्वयन की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए ताकि योजना का वास्तविक लाभ ज़मीनी स्तर तक पहुंचे।

आदि कर्मयोगी योजना के माध्यम से जिले में मास्टर ट्रेनर्स का एक मजबूत नेटवर्क तैयार किया जाएगा। मास्टर ट्रेनर ग्राम स्तर पर कर्मयोगियों को प्रशिक्षित करेंगे। इन प्रशिक्षकों को शासन की अंतिम छोर तक सेवाएं पहुंचाने, जनजातीय पहचान को संरक्षित रखने तथा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समुदाय तक पहुंचाने प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण सत्रों की नियमित मॉनिटरिंग एवं मूल्यांकन भी किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा