Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरैना, 29 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में चम्बल नदी का जल स्तर धीमी गति से बढ़ते हुये शाम 6 बजे 136 मीटर पर पहुंच गया। यह खतरे के निशान से मात्र 2 मीटर नीचे रह गया है। विगत 12 घंटों के दौरान चम्बल का जल स्तर 2 मीटर 80 सेन्टीमीटर बढ़ा। चम्बल में कोटा वेराज से मंगलवार को दिनभर 11 हजार से अधिक क्यूसेक पानी रिलीज किया गया, लेकिन राजस्थान, मध्यप्रदेश की सीमा पर हो रही तेज वर्षा के कारण पार्वती नदी मध्य प्रदेश के श्योपुर जिला में खातोली पर खतरे के निशान से 2 मीटर 70 सेन्टीमीटर ऊपर पहुंच गई है।
उधर, जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार काली सिंध भी उफान पर है। इन नदियों का पानी श्योपुर जिले में रामेश्वर संगम पर चम्बल से मिलता है। इसलिये चम्बल का जल स्तर धीमी गति से बढ़ रहा है। सुबह 6 बजे चम्बल का जल स्तर 133.20 मीटर पर था जो शाम 6 बजे 136 मीटर पर पहुंच गया। जिला प्रशासन व पुलिस सर्तकता के साथ तटवर्ती इलाकों पर निगरानी कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा