भ्रष्टाचार के खिलाफ सडक पर लोटन यात्रा कर जनसुनवाई में पहुंचा युवक
पत्रकार ने मल्हारगढ़ नगर परिषद में भ्रष्टाचार के खिलाफ  सडक पर लोटन यात्रा कर जनसुनवाई में शिकायत की


मंदसौर, 29 जुलाई (हि.स.)। मध्‍यप्रदेश के मंदसौर नगर परिषद मल्हारगढ़ में कथित भ्रष्टाचार के विरोध में पत्रकार गोपाल मालेचा द्वारा गांधी चौराहे मंदसौर से कलेक्टर कार्यालय तक लोटन यात्रा कर विरोध दर्ज कराया गया। मालेचा ने आरोप लगाया कि नगर परिषद में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है और शिकायतों के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। इधर नगर परिशद सीएमओ राजेश गुप्ता ने इन आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया है।

मंगलवार को गोपाल मालेचा कलेक्टोरेट रोड पर कीचड़ से सनी सड?ों पर लौटन यात्रा करते हुए नजर आए। लौटते हुए जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्होंने दो माह पूर्व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ को भी आवेदन दिया था, लेकिन अब तक न तो कोई जांच हुई और न ही कार्यवाही। मालेचा ने वार्ड क्रमांक 10 में करीब 10 लाख रुपये के नाला निर्माण कार्य का उदाहरण देते हुए कहा कि यह निर्माण कार्य तीन महीने में ही गिर गया, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने नगर परिषद अध्यक्ष और सीएमओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए तत्काल जांच व निलंबन की मांग की है। वहीं दूसरी ओर, नगर परिषद मल्हारगढ़ प्रशासन ने पत्रकार के आरोपों को निराधार व बेबुनियाद बताया है।

परिषद का कहना है कि सभी निर्माण कार्य परिषद की स्वीकृति एवं निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही किये जा रहे हैं। प्रशासन ने यह भी बताया कि पत्रकार की पूर्व शिकायत पर अपर कलेक्टर मंदसौर द्वारा जांच दल गठित कर दिया गया है और संबंधित विषय पर जांच प्रचलन में है।नगर परिषद का यह भी कहना है कि ऐसे आरोप संस्थान की छवि धूमिल करने का प्रयास हैं।इस पूरे मामले में अब निगाहें जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो तय करेगी कि आरोपों में कितना दम है और सच्चाई किसके पक्ष में है।

इस संबंध में मल्हारगढ़ सीएमओ, नप राजेश गुप्ता का कहना है कि नगर परिषद में जो कार्य प्रचलित है, वह नियमानुसार स्वीकृति और गुणवत्तापूर्वक किए जा रहे हैं। शिकायत पर अपर कलेक्टर मंदसौर द्वारा जांच दल गठित किया है। जिसमें जांच प्रचलित है। नगर परिषद की छवि खराब करने के लिए निराधार और बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया