भोपाल : मानसूनी बारिश से तरबतर हुई राजधानी, कई जगह जलभराव, कॉलोनियों-घरों में घुसा पानी
भोपाल शहर में बारिश का दौर जारी


- लगातार बारिश से भोपाल के बड़ा तालाब में पानी का लेवल बढ़ा

भोपाल, 29 जुलाई (हि.स.) । मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते सोमवार सुबह से बारिश का दौर जारी है। लगतार हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव के हालात बन गए हैं। अयोध्या बायपास स्थित इको ग्रीन पार्क और कोलार रोड स्थित जानकी सोसायटी में तो 2 से 3 फीट तक पानी भर गया। इको ग्रीन पार्क के करीब 100 घरों में जलभराव है। इको ग्रीन पार्क में जलभराव के हालात को देखते हुए कलेक्टर सिंह और निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने टीमें मौके पर भेजी।

इसके अलावा राजधानी के कोलार रोड स्थित जानकी सोसायटी में जलभराव के हालात है। यह बेसमेंट में इतना पानी भर गया कि कई टूव्हीलर आधे डूब गए। यहां पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और पानी को खाली करने में जुटी। वहीं, जेके रोड पर मिनाल रेजीडेंसी के पास और सीवेट के सामने दो फीट तक पानी भर गया। करोंद, शिवनगर, अशोका गार्डन, लिंक रोड नंबर-1, नेहरू नगर, इंडस टाउन समेत कई इलाकों में जलभराव की स्थिति रही।

इस मानसूनी सीजन में पहली बार मंगलवार की सुबह कोलांस नदी के 1 फीट ऊपर बहने से भोपाल के बड़ा तालाब में पानी का लेवल बढ़ गया। दोपहर में नदी 4 फीट ऊपर बही तो शाम को 9 फीट तक आ गई। इस वजह से शाम तक जलस्तर 1661.80 फीट पर पहुंच गया। अब यह 5 फीट ही खाली है। वहीं, सीहोर जिले में भी तेज बारिश का दौर जारी है। बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया में भी बारिश हो रही है। इस वजह से कोलांस नदी एक फीट ऊपर बह रही है। ऐसे में जल संसाधन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बड़ा तालाब जब पूरा भरेगा तब भदभदा के गेट खुलेंगे और यह पानी सीधे कलियासोत डैम में पहुंचेगा। इसलिए मंगलवार दोपहर 12 बजे कलियासोत डैम के गेटों को खोलकर टेस्टिंग की गई।

रात से बारिश होने के बाद हमीदिया रोड के भारत टॉकीज से लेकर अल्पना तिराहा तक जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इस वजह से गाड़ियां रेंगती हुई गुजर रही हैं। वहीं, भोपाल रेलवे स्टेशन की ओर आने-जाने वाले यात्रियों को भी पानी में से ही गुजरना पड़ा। लगातार बारिश से डेम का जलस्‍तर बढ़ रहा है। भोपाल के बड़ा तालाब की जलभराव क्षमता 1666.80 फीट है। इसमें मंगलवार शाम तक 1661.80 फीट जमा हो चुका है। अब इसे पूरा भरने में अभी 5 फीट पानी की और जरूरत है।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत