Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोडरमा, 29 जुलाई (हि.स.)। सावन माह में शिवभक्त सुबह होते ही मंदिरों में भोलेनाथ के दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। नागपंचमी को लेकर मंगलवार को भी मंदिरों पर अधिक भीड़ देखने को मिली। घरों से लेकर मंदिरों तक भक्तों की भीड़ लगी रही। इधर कोडरमा के नगरखारा स्थित शिव मंदिर में मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायी बिनोद कुमार मुन्ना ने रुद्राभिषेक करवाया।
इसमें स्थानीय विधायक डॉ नीरा यादव और उनके पति विजय यादव भी शामिल हुए। सुबह लगभग 4 घंटे के धार्मिक आयोजन में विधायक ने पूरे भक्तिभाव से भाग लिया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भांग, बेलपत्र, दूध एवं गंगाजल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और परंपरा के अनुरूप पूजन अर्चन किया। आचार्य मुकेश पांडेय और नीतीश पांडेय ने पूजन सम्पन्न कराया।
मौके पर विधायक डॉ नीरा यादव के अलावा विजय यादव, उमेश राम, संजीव समीर, लखन राम, बिनोद कुमार मुन्ना, ललिता देवी, मधु कुमारी, विमला देवी, वीना देवी, आदित्य कुमार, साक्षी, हनी, गौतम कुमार, महेश कुमार, अंकित, आनंद, रंजन समेत बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर