जापान कुमामोटो प्रांत में लंबी दूरी की एंटी शिप मिसाइलों की तैनाती करेगा
578ed5a4eecf5a15803abdc49f6152d6_1690843177.jpg


टोक्यो, 29 जुलाई (हि.स.)। जापान ने चीन की लगातार बढ़ती आक्रामकता के मद्देनजर कुमामोटो प्रांत में लंबी दूरी की एंटी शिप मिसाइलों की तैनाती की योजना को अंतिम रूप दिया है। घरेलू स्तर पर निर्मित टाइप 12 मिसाइलों को इस वित्तीय वर्ष के दौरान कुमामोटो प्रांत के ग्राउंड सेल्फ-डिफेंस फोर्स के कैंप केंगुन में स्थापित किया जाएगा। यह फैसला नानसेई द्वीपों के आसपास चीन के सैन्य अभ्यास के मद्देनजर किया गया है।

असाही शिंबुन अखबार ने रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया कि उन्नत टाइप 12 मिसाइल की मारक क्षमता 1,000 किलोमीटर है। यह पलक झपकते ही चीन के समुद्र तट तक पहुंच सकती है। इनका परीक्षण पिछले साल टोक्यो के दक्षिण में निजीमा द्वीप पर किया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद