इजराइल ने गाजा पट्टी पर की बमबारी, 15 की मौत
प्रतीकात्मक।


गाजा पट्टी, 29 जुलाई (हि.स.)। गाजा पट्टी के कई इलाकों में आज तड़के इजराइल के हवाई हमले में 15 नागरिक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इजराइल के लड़ाकू विमानों में इन क्षेत्रों में बमबारी की है। इतना ही नहीं, इजराइली बलों ने कल्किलिया प्रांत के पूर्वी हिस्से में एक निर्माणाधीन इमारत की नींव गिरा दी। इसके अलावा इजराइली खुफिया एजेंसी ने सुबह फिलिस्तीनी बार एसोसिएशन के प्रमुख फदी अब्बास को तलब किया।

फिलिस्तीनी राष्ट्रीय प्राधिकरण की आधिकारिक समाचार एजेंसी वाफा के अनुसार, गाजा शहर के पश्चिम में हैदर गोलचक्कर के पास एक अपार्टमेंट पर इजराइली बलों की बमबारी में दो नागरिक मारे गए और अन्य कई घायल हो गए। वहीं, मध्य गाजा पट्टी में नुसेरात शरणार्थी शिविर के उत्तर में न्यू कैंप इलाके में की गई बमबारी में आठ लोग मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए। गाजा पट्टी के दक्षिण में खान यूनिस के मवासी के मीना इलाके में विस्थापितों को आश्रय स्थल पर बमबारी में चार नागरिक मारे गए। बमबारी के दौरान अनेक लोग घायल हो गए।

वाफा की खबरों में बताया गया है कि इजराइली सुरक्षा बलों ने कल्किलिया प्रांत के पूर्वी हिस्से में एक निर्माणाधीन इमारत की नींव गिरा दी और कई स्थानों पर कृषि संबंधी कामकाज रोकने के नोटिस जारी किए। इजराइल बलों ने आज सूरज निकलने से पहले सलफित प्रांत के पश्चिम में स्थित कफर अद-दिक और बुरकिन कस्बों पर धावा बोला और कई घरों पर छापे मारे। बलों ने यहां के निवासी की पिटाई की और एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।

फिलिस्तीनी शहर हेब्रोन स्थित नागरिक मामलों के सामान्य प्राधिकरण ने सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय को सूचित किया कि 31 वर्षीय ओदेह मोहम्मद खलील अल-हथलिन की कल शाम यट्टा के पूर्व में स्थित उम्म अल-खैर गांव में एक इजराइली सैनिक ने गोली मारकर हत्या कर दी। यट्टा में कर्मचारी के शव को सुरक्षित रूप से दफनाने के लिए गहन प्रयास किए जा हैं।

यरूशलम गवर्नरेट के अनुसार, इजराइली खुफिया एजेंसी ने मंगलवार सुबह फिलिस्तीनी बार एसोसिएशन के प्रमुख फदी अब्बास को तलब किया। एजेंसी ने उनसे फिलिस्तीनी प्राधिकरण के साथ उनके संबंधों और फतह आंदोलन से उनके राजनीतिक जुड़ाव के बारे में पूछताछ की। खुफिया एजेंसी ने उन्हें फिलिस्तीनी बार एसोसिएशन के यरूशलम में काम करने पर प्रतिबंध लगाने के फैसले की जानकारी दी।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद