इंदौरः भारतीय कंपनी सचिव संस्थान एवं नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन
इंदौरः भारतीय कंपनी सचिव संस्थान एवं नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन


इंदौर, 29 जुलाई (हि.स.)। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) के इंदौर चैप्टर द्वारा इंदौर नगर निगम के सहयोग से मंगलवार को राजवाड़ा सर्कल इंदौर में स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आईसीएसआई द्वारा आयोजित स्टूडेंट मंथ के अंतर्गत किया गया। इस अवसर के मुख्य अतिथि अपर आयुक्त स्वच्छ भारत मिशन अभिलाष मिश्रा नगर निगम इंदौर रहे। अभिलाष मिश्रा ने सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई एवं सफाई के लिए जागरूकता का सन्देश दिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता फैलाना और युवाओं, विशेष रूप से छात्रों को राष्ट्रहित में सफाई अभियान से जोड़ना रहा। स्वच्छता ही सेवा है की भावना के साथ छात्र-छात्राओं और सदस्यों ने सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर राजवाड़ा क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया।

इंदौर चैप्टर के चेयरमैन सीएस अमित कुमार बारंगे, सचिव सीएस मनीष जोशी, सीएस अंकित मेड़तवाल , सीएस सुरभि अग्रवाल एवं सीएस पलाश जैन ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों व प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इंदौर नगर निगम की ओर से डॉ. अखिलेश उपाध्याय, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान संस्थान द्वारा इंदौर के लगातार आठवीं बार नंबर 1 आने पर नगर निगम कर्मचारियों का सम्मान भी किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आईसीएसआई के छात्र, सदस्य और नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। स्वच्छता के इस अभियान के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि स्वच्छ भारत के निर्माण में हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर