Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इस्लामाबाद, 29 जुलाई (हि.स.)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में इस साल मई के आखिरी हफ्ते से गायब राजनीतिक कार्यकर्ता गनी बलूच के परिवार, रिश्तेदारों और अन्य लोगों ने संघीय सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जताया। क्वेटा में प्रेस क्लब के सामने हुए इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि गनी बलूच को तत्काल रिहा किया जाए। परिवार का आरोप है कि गनी को सुरक्षा बल के जवान ले गए थे। इस दौरान आरोप लगाया गया कि सेना लोगों को उठाकर ले जाती है। इसके बाद उन लोगों का कुछ भी पता नहीं चल रहा।
द बलूचिस्तान पोस्ट की खबर के अनुसार क्वेटा प्रेस क्लब के सामने रविवार को हुए विरोध प्रदर्शन में परिवार ने कहा कि गनी बलूच को 25 मई को पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने हिरासत में लिया था। तब से उनके बारे में कुछ भी पता नहीं चल रहा। विरोध प्रदर्शन का आयोजन गनी बलूच के परिवार ने किया। इसमें वॉयस फॉर बलूच मिसिंग पर्सन्स (वीबीएमपी), नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के सदस्यों और जबरन गायब अन्य लोगों के रिश्तेदारों ने भाग लिया।
गनी बलूच के परिवार ने बताया कि वह निराश हो चुके हैं। उन्होंने 27 मई को खुजदार पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराने की कोशिश की। एसएचओ ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया। लिखित आवेदन भी स्वीकार नहीं किया। उन्होंने अगले दिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया। वहां से भी कोई सहयोग नहीं मिला। इसके बाद बलूचिस्तान उच्च न्यायालय और खुजदार सत्र न्यायालय में याचिका दायर की। तब भी न तो कोई प्राथमिकी दर्ज की गई है और न ही कोई प्रभावी कानूनी कार्रवाई की गई।
नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी ने बयान में कहा कि राजनीतिक रूप से जागरूक युवा और पार्टी सदस्य गनी बलूच को जबरन गायब करना यह दर्शाता है कि बलूच लोगों का शांतिपूर्ण राजनीतिक संघर्ष संघीय सरकार को स्वीकार्य नहीं। वॉयस फॉर बलूच मिसिंग पर्सन्स के नेताओं ने भी इस घटना की निंदा की है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि गनी बलूच समेत अन्य सभी लापता व्यक्तियों की तत्काल रिहाई की जाए।
द बलूचिस्तान पोस्ट के स्थानीय सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान के केच और बरखान जिलों से चार बलूच लोगों को जबरन गायब कर दिया है। लापता लोगों की पहचान मेहरान बलूच, निजाम बलूच, अब्दुल रहमान सैलानी और अदनान पुत्र गफूर के रूप में हुई है। मेहरान और निजाम को पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने केच जिले के सरनाकन इलाके में हिरासत में लिया था। एक अलग घटना में अब्दुल रहमान सैलानी को कथित तौर पर पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने 15 जुलाई को बरखान जिले के रखनी इलाके में हिरासत में लिया था। उनका ठिकाना भी अभी तक पता नहीं चल पाया है। इसके अलावा रविवार रात पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने केच जिले के दश्त के दारचको इलाके से अदनान पुत्र गफूर को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद