भोपाल जिले में अत्यधिक वर्षा के चलते 30 जुलाई को सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश
30 जुलाई को सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश


भोपाल , 29 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। भोपाल में सोमवार रात से लगातार पानी बरस रहा है। मंगलवार को दिनभर हुई बारिश से कई इलाकों में जलभराव के हालात बन गए हैं। कई कॉलोनियों और सड़कों पर दो फीट तक पानी है। भोपाल की इको ग्रीन पार्क अयोध्या बायपास में बाढ़ जैसे हालात हैं। कई घरों में पानी भर गया है। भोपाल जिले में अत्यधिक वर्षा को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनज़र 30 जुलाई 2025 को जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय (सीबीएसई, आईसीएसई सहित) स्कूलों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।

भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार अहिरवार ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, शिक्षक यथावत शाला में उपस्थित रहेंगे और परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्य यथावत संचालित किए जाएंगे। भोपाल के अलावा भारी बारिश को देखते हुए ग्वालियर, नर्मदापुरम, विदिशा, गुना और शिवपुरी में बुधवार को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर