Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चतरा, 29 जुलाई (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक अगस्त से आयोजित दो दिवसीय कृषि उद्यम मेला की तैयारिया अंतिम चरण में है। मेला के सफल संचालन एवं मुख्य कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं को लेकर उपायुक्त कीर्तिश्री ने स्थल पर पहुंचकर टेंट, स्टॉल, ब्रांडिंग, बैठने की व्यवस्था समेत अन्य तैयारियों का जायजा लिया।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्यों को तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह मेला कृषि, उद्यमिता एवं नवाचार के क्षेत्र में जिले के किसानों, उद्यमियों एवं युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी