Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अशोकनगर, 29 जुलाई (हि.स.)। जिला अस्पताल में मंगलवार को बच्चों के स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग से पीडि़त बच्चों की जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर में 53 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें 26 बच्चे हृदय रोग से पीडि़त पाए गए। उनका उपचार/सर्जरी के लिए मुंबई की एसआरसीस हॉस्पिटल में होगा। शिविर में गुना, विदिशा, कटनी से भी बच्चे परीक्षण कराने आए।
कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशन में तथा सीएमएचओ डॉ.अलका त्रिवेदी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत हृदय रोग से पीडि़त बच्चों की जिला चिकित्सालय में जांच की गई शिविर में मुंबई से आए हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ सुप्रीतिम सेन,अमित केरकर, डी देशमुख एसआरसीसी नारायण हेल्थ मुंबई द्वारा चेकअप किया गया।
आरबीएसके मेडिकल ऑफिसर डॉ.सौरभ शर्मा ने बताया कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 53 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें 26 बच्चे हृदय रोग से पीडि़त पाए गए। शिविर में सिविल सर्जन डॉ भूपेंद्र शेखावत, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.जयकृत सिंह, डॉ रश्मि छारी, डॉ.सुदर्शन गोलिया, एएनएम दीपा रजक उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार