Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सीएम ने कहा,प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय से करें पूरी
वाराणसी, 29 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री की विकासखंड सेवापुरी के ग्राम सभा बनौली में आगामी 2 अगस्त को प्रस्तावित जनसभा स्थल पहुंचे। उन्होंने
निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। पेयजल, शौचालय, हवा आदि की व्यवस्था के साथ ही साथ कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएं। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल एवं आसपास सुरक्षा के मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित कराए। साथ ही यातायात व्यवस्था सुगम बनाएं। वाहनों के लिए उचित स्थान पर समुचित पार्किंग व्यवस्था बनाए जाने के लिए भी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया।
कमिश्नर एस. राजलिंगम ने मानचित्र के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तार से अवगत कराया।
निरीक्षण के दौरान प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय मंत्री अनिल राजभर, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु', एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र सिंह, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, विधायक सुशील सिंह, कमिश्नर एस. राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित अन्य अफसर भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी