बारिश के समय विशेष ध्यान दें विद्युत विभाग, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई : मण्डलायुक्त
बैठक के दौरान लिया गया छाया चित्र


कानपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। विद्युत विभाग ध्यान दे कि बारिश के समय विशेष सतर्कता बरती जाए। यदि किसी खंभे में करंट उतरने से कोई दुर्घटना हुई तो उत्तरदायित्व तय कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मंडल अंतर्गत सभी जनपद नदियों किनारे स्थित संवेदनशील तटबंधों की जांच एसडीएम स्तर के अधिकारियों से कराएं तथा यदि कहीं रेट होल्स या साही का बिल मिले तो अविलंब दुरुस्त कराए। यह निर्देश मंगलवार को मण्डलायुक्त के विजयेंद्र पांडियन ने दिए।

आयुक्त कानपुर मंडल के. विजयेंद्र पांडियन की अध्यक्षता में मंडलीय समीक्षा बैठक आयुक्त आवास स्थित सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मंडल आयुक्त ने शासन की मंशानुरूप योजनाओं एवं परियोजनाओं को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये।

मंडलायुक्त ने सावन के दृष्टिगत प्रत्येक घाट एवं प्रमुख शिवालयों पर एक-एक मजिस्ट्रेट तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सावन में शिव मंदिरों एवं गंगा घाट पर भारी भीड़ होती है। भीड़ प्रबंधन की दृष्टि से आवश्यक है कि वहां पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित रहे।

मंडल में यदि कोई विद्यालय, पीएचसी, सीएचसी, सरकारी कार्यालय जर्जर भवन में संचालित है तो अवलिंब सुरक्षात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए वैकल्पिक व्यवस्था लागू की जाए। निष्प्रयोज्य भवनों का डिमोलेशन सीडीओ की निगरानी में किया जाए।

सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा करते हुए विकास कार्यों की रैंकिंग में जून माह में औरैया को प्रदेश में दूसरा, कन्नौज को 19, फर्रुखाबाद को 30, कानपुर देहात 49, कानपुर नगर को 50 एवं इटावा को 51वां स्थान प्राप्त हुआ था। मण्डलायुक्त ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में कानपुर देहात जनपद की 74वीं रैंक होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की तथा पीओ नेडा को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत अधिक से अधिक स्थानीय वेंडर चयनित किये जाए तथा योजना का प्रचार- प्रसार करते हुए अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ पहुंचाया जाए।

मण्डलायुक्त ने उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई योजना के लंबित प्रकरणों पर असंतोष व्यक्त किया। योजनांतर्गत कानपुर नगर में 237, कानपुर देहात में 110, इटावा में 138 औरैया में 60 और कन्नौज में 34 प्रकरण लंबित हैं। उन्होंने प्रोबेशन विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया।

औरैया एवं फर्रुखाबाद जनपदों का सीडी रेशियो सुधारने के संबन्ध में निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सरकार के रोजगारपरक योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए। इससे सीडी रेशियो में सुधार होगा।

टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा की गई। मंडल में 29,147 टीबी रोगी चिन्हित किये गए हैं जिसमें से 14,837 कानपुर नगर में हैं। मण्डलायुक्त ने सभी टीबी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ एवं सहायता राशि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धों हेतु बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड में कानपुर नगर प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। अब तक जनपद में इस आयु वर्ग के 58,934 लोगों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है, जबकि पूरे मंडल में 1,27,528 वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड बना हुआ है। मंडलायुक्त ने कहा कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। इससे अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए।

मंडलायुक्त ने मंडल अंतर्गत चल रही निर्माण परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण से जुड़ी परियोजना बिजली के खंभे एवं पेड़ की वजह से विलंबित नहीं होनी चाहिए। कल्याणपुर-शिवली-शिवराजपुर मार्ग में किमी एक से 2.5 0 किमी तक दो लेन वाली सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाना है। इसमें कुल 183 पोल लगे हैं जिसमें से 42 हटे हैं। इसी प्रकार मंधाना बिठूर मार्ग में किमी एक से कमी आठ तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाना है। इसमें 238 पोल लगे हैं। इसी तरह कुछ अन्य मार्ग परियोजनाओं में पेड़ों की कटाई भी होनी है। मण्डलायुक्त ने पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि वे विद्युत विभाग एवं वन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए समय से कार्य कराएं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप