Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ढाका, 29 जुलाई (हि.स.)। बांग्लादेश की सेना ने रंगामाटी के बाघैछारी उपजिला के सुदूर पहाड़ी इलाकों में यूनाइटेड पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूपीडीएफ) के एक ठिकाने पर दबिश दी। इस दौरान सेना को गोलीबारी का सामना करना पड़ा। यहां से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद करने का दावा किया गया है।
द डेली स्टार अखबार की खबर के अनुसार बांग्लादेश इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि सेना ने रंगामाटी के बाघैछारी उपजिला के सुदूर पहाड़ी इलाकों में यूनाइटेड पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूपीडीएफ) के एक ठिकाने को निशाना बनाकर अभियान शुरू किया है। प्रारंभिक छापेमारी के दौरान सैन्य कर्मियों और सशस्त्र समूह के संदिग्ध सदस्यों के बीच गोलीबारी हुई। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एके-47 राइफल सहित आग्नेयास्त्र और गोला-बारूद बरामद किया। आईएसपीआर ने बताया कि अभियान अभी भी जारी है। बाकी विवरण समय आने पर उपलब्ध कराया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि यूपीडीएफ की स्थापना 26 दिसंबर, 1998 को ढाका में एक सम्मेलन में हुई थी। सम्मेलन में प्रसित विकास खिशा को संयोजक और रबी शंकर चकमा को महासचिव घोषित किया गया था। यूपीडीएफ ने 2001 के संसदीय चुनाव में चटगांव हिल ट्रैक्ट्स की दो सीटों पर चुनाव लड़ा। संयोग से उसे दोनों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा, मगर उसके उम्मीदवारों को अनुमान से ज्यादा वोट मिले। इससे कई विश्लेषक आश्चर्यचकित हुए। यूपीडीएफ पर चटगांव हिल ट्रैक्ट्स में सशस्त्र संघर्ष और क्षेत्र में अशांति फैलाने के आरोप लगते रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद