परिवहन विभाग के कैंप में 24 ऑटो रिक्शा को मिला परमिट
जिला परिवहन कार्यालय में आयोजित विशेष कैंप में 24 ऑटो रिक्शा को जारी किया गया परमिट*


पूर्वी सिंहभूम, 29 जुलाई (हि.स.)। जिला परिवहन कार्यालय में मंगलवार को आयोजित एक विशेष कैंप के माध्यम से कुल 24 ऑटो रिक्शा वाहनों को परमिट जारी किया गया। इस मौके पर उप परिवहन आयुक्त- सह- सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार सिंहभूम (कोल्हान) अजय साव, डीटीओ धनंजय ने वाहन संचालकों को परमिट प्रदान किया।

मौके पर एमवीआई सूरज हेंब्रम सहित अन्य उपस्थित रहे। इस शिविर का उद्देश्य आवेदकों को निर्बाध और पारदर्शी तरीके से ऑटो परमिट निर्गत कर सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाना है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक