आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए मध्य प्रदेश के 10 शहरों को इंदौर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा
मंत्रि-परिषद की बैठक


मंत्रि-परिषद की बैठक


मंत्रि-परिषद की बैठक


- जन्माष्टमी पर होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल, 29 जुलाई (हि.स.)। मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में प्रदेश के 338 शहर ओडीएफ डबल प्लस और 24 शहर वॉटर प्लस का प्रमाण-पत्र पाने में सफल रहे। इंदौर ने देश के नंबर वन शहर का सम्मान लगातार आठवें साल में बनाए रखा और भोपाल को देश का दूसरा स्वच्छ शहर चुना गया। उज्जैन संभाग के 66 में से 56 शहरों ने अपनी रैंक को सुधारा है। साथ ही 41 क्षेत्रों को स्टार रेटिंग मिली है। आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए प्रदेश के कम से कम 10 शहर इंदौर की तर्ज पर विकसित करने के लक्ष्य के साथ कार्य किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार को विधानसभा स्थित समिति कक्ष क्रमांक एक में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले मंत्रियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी को नागपंचमी की शुभकामनाएं देने के साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में प्रदेश की उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर के सम्मान से सम्पूर्ण प्रदेश और हर नागरिक गौरवान्वित हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जन्माष्टमी के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

अब आईआरसीटीसी पोर्टल पर भी होगी पीएमश्री वायुसेवा की बुकिंग

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में वंदे मातरम के गान के साथ मंत्रिपरिषद की बैठक आरंभ हुई। बैठक से पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में पर्यटन निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 26 एवं 27 जुलाई को रीवा में वाइल्ड लाइफ और ऑफबीट डेस्टिनेशन पर केन्द्रित रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में 80 से अधिक प्रमुख टूर ऑपरेटर्स ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि प्रमुख निवेशकों ने रीवा और शहडोल और संभाग में 3 हजार करोड़ रूपए से अधिक के निवेश की इच्छा जताई। इस अवसर पर 15 करोड़ 60 लाख रुपये लागत के शहडोल फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट का लोकार्पण किया गया। चित्रकूट में 27 करोड़ रुपये के आध्यात्मिक विकास कार्यों का शिलान्यास भी हुआ। पीएमश्री वायुसेवा की बुकिंग सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर आरंभ की गई। कॉन्क्लेव में डिजिटल प्रचार के लिए बारकोड एंटरटेनमेंट व क्विकी डिजिटल से अनुबंध किया गया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि रीवा के वेंकट भवन का संरक्षण इंदिरा गांधी कला केंद्र के माध्यम से कराया जाएगा, जिस पर लगभग 20 करोड़ रुपये का व्यय होगा। उन्होंने बताया ‍कि मंडला, डिडौरी, सिंगरौली, सीधी और सिवनी में कला और शिल्प केंद्रों के निर्माण के लिए ग्राम सुधार समिति, एम.एम. फांउडेशन और समर्थ संस्था के साथ एमओयू किया गया।

पर्यटन उत्पादों को मिलेगा एक मंच

मुख्यमंत्री ने कहा कि 11 से 13 अक्टूबर तक भोपाल में मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट (एम.पी.टी.एम) का आयोजन किया जाएगा। इस उद्देश्य से प्रदेश के पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए पर्यटन क्षेत्र के हितधारकों जैसे होटल मालिकों, रिसोर्ट मालिक, परिवहन ऑपरेटरों, ट्रैवल टूर ऑपरेटरों को अपने पर्यटन उत्पादों के प्रचार-प्रसार और व्यावसायिक चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इसकी पूर्व तैयारियों के रूप में 12-13 अगस्त को ग्वालियर और 20-21 सितम्बर को इंदौर में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। प्रदेश में जारी रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव, मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट की पूर्व तैयारियों के रूप में आयोजित किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा ‍कि प्रदेश के प्रमुख झरनों और मंदसौर के धर्मराजेश्वर जैसी विलक्षणता लिए स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नागपंचमी के संदर्भ में महाकालेश्वर मंदिर की महिमा और पचमढ़ी स्थित नागद्वारी के लिए मध्य प्रदेश और महाराष्ट्रवासियों में विद्यमान आस्था के संबंध में चर्चा की।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर